logo

बृजमनगंज:अधिकारियों की मौजूदगी में बिना चप्पल मासूम बच्चों को रैली के नाम पर दौडाया गया

भारत के संविधान में 6 से 14 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है, जिसकी सम्प्राप्ति के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित कक्षा-1 से 8 तक के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के अधिकाधिक नामांकन को प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से "स्कूल चलो अभियान" का सफल आयोजन विगत वर्षों से किया जा रहा है। दिनांक 0 5 अप्रैल 2024 से प्रारम्भ होने वाले वर्तमान शैक्षिक सत्र में स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं महराजगंज जिला अधिकारी के दिशा निर्देश पर आज शुक्रवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी पिंगल प्रसाद राणा एवं बीडीओ बृजमनगंज के नेतृत्व में जूनियर हाईस्कूल बृजमनगंज से स्कूल चलों अभियान की रैली निकाली गई।इस रैली में 6 से 14 वर्ष तक के मासूम बच्चे बच्चियां शामिल थे।सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में बच्चों को निःशुल्क डेसकोड पाठ्य पुस्तक भोजन उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है परंतु रैली में बिना डेसकोड के काफी बच्चे मौजूद दिखे जिनके कपडे मैले कुचैले थे। अधिकांश बच्च्चों के पैरों में चप्पल तक नहीं था।बिना चप्पल के चिलचिलाती धूप में रैली के नाम पर मासूम बच्चों को एक किलोमीटर दौडाया गया।इस बारे मे मीडिया द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि 10 प्रतिशत ही बिना चप्पल एवं डेसकोड के मौजूद रहे अभी नये सत्र की शुरुआत हैं।रैली में मौजूद बीडीओ बृजमनगंज सच्चिदानंद शुक्ल से मीडिया द्वारा पूछने पर उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ बुलाया गया इसके बारे मैं कुछ नहीं कह सकता इसकी सारी जवाबदेही शिक्षा विभाग की है।

इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी पिंगल प्रसाद राणा विजय जायसवाल, पंकज गुप्ता, हरिद्वार यादव,मनोज जायसवाल, मनीष श्रीवास्तव, रामकुमार, कृष्णा नन्द, संत कुमार वर्मा सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।

294
8835 views